मुंबई, 7 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । बहुजन विकास आधाड़ी के कार्य के तरीके के बारे में वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि मैं, विधायक क्षितिज ठाकुर और राजेश पाटील चुनाव हों या न हों, पूरे वर्ष, 365 दिन यहां तक कि त्योहारों के दिनों में भी जनता से मिलते हैं और उनके काम करते हैं। एक प्रश्न के जवाब में ठाकुर ने कहा कि मैं सामान्यत: आलोचना से बचता हूं, लेकिन जब कोई मुझे चुनौती देता है, तो मैं अपनी बात स्पष्ट रूप से रखता हूं। हाल ही में ‘शिटी’ चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उच्च न्यायालय से बहुजन विकास आघाडी ने अपना ‘शिटी’ चुनाव चिन्ह फिर से प्राप्त किया था। इस पर ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाने से बचते हुए कहा कि हमने जो विकास कार्य किए हैं, और जो कार्य करने हैं, उस पर चर्चा की। हम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ते हैं। इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप के खेल में न फंसकर हम वसई तालुका और पालघर जिले के समग्र विकास के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं। विधायक हितेंद्र ठाकुर 1990 से वसई विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि 2009 में उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। बीते दो विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो 2014 के विधानसभा चुनाव में ठाकुर ने 97,291 मत प्राप्त कर विवेक पंडित को हराया था। उसके बाद, 2019 के विधानसभा चुनाव में ठाकुर ने 1,02,950 मत प्राप्त कर शिवसेना के विजय पाटिल को हराया था।
(Udaipur Kiran) / कुमार