RAJASTHAN

हमें देश की सेना पर गर्व:हनुमान बेनीवाल

हमें देश की सेना पर गर्व:हनुमान बेनीवाल
हमें देश की सेना पर गर्व:हनुमान बेनीवाल

जयपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के 20 जिलों से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा संस्थापक पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर मीडिया के साथ विशेष बातचीत करते हुए कई मुद्दों को रखा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कार्यवाही को सराहा और हमें भारत की सेना पर गर्व है।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है,चूंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयोजित हुई ऐसी बैठक में भी छोटे दलों को नहीं बुलाया गया और आज भी अब तक छोटे दलों को इस बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। ऐसे में यह सर्वदलीय बैठक कैसे हुई ? बेनीवाल ने कहा कि जब लोक सभा के सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाती है तो संसद में एक सांसद वाली भी हर पार्टी को आमंत्रित किया जाता है तब वो सर्वदलीय बैठक कही जाती है ऐसे होने वाली बैठक का नाम भी सर्वदलीय बैठक नहीं रखा जाए ,चूंकि हम आतंक के खिलाफ हर कार्यवाही में सरकार के साथ है और जिस उद्देश्य के लिए बैठक की जा रही है वो कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है ।

ऐसे में सरकार को प्रत्येक दल की बात सुननी चाहिए। मगर इस बैठक में भी केंद्र सरकार छोटे दलों की भूमिका और महत्व को नकार रही है। इस पर पीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि लोकतांत्रिक देश में छोटे दलों की भूमिका को नकारा क्यों जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों में छोटे दलों को नजरअंदाज करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब सभी दलों को बुलाया नहीं गया तो सर्वदलीय बैठक नाम क्यों रखा गया।

सांसद ने कहा सरकार को अब पीओके पर कब्जा करके उसे वापस भारत के हिस्से में सम्मिलित करना चाहिए। राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए करेंगे निर्णय बेनीवाल ने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। लेकिन आज देश भर में मॉक ड्रिल हो रही है ऐसे में हम राष्ट्रहित को मद्देनजर रखते हुए आगे का निर्णय लेंगे ,भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। यह कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को सांसद हनुमान बेनीवाल ने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि पार्टी बैठक में तो यही कहा कि जल्द ही सर्वसम्मति से चर्चा करने के बाद कार्यकारिणी बनाई जाएगी और जो सक्रिय होंगे उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमे एक जुट होकर धरातल पर काम करना होगा और इस वक्त हम देश के साथ खड़े है और इसके हिसाब से ही आगे की रणनीति तय करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top