
मीरजापुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के प्रचार-प्रसार के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास खंड छानबे और लालगंज के माइक्रोवाटरशेड क्षेत्रों में प्रभात फेरी, जल कलश यात्रा, भूमि पूजन, पौधरोपण और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
ग्राम कामापुर कला और रानीबारी में तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार का लोकार्पण क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष छानबे सुमन सिंह और लालगंज के जयंत कुमार ने किया। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को वर्षा जल संचयन और भूमि उर्वरता बढ़ाने के उपाय सुझाए।
वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत किसानों को जल, जमीन और जंगल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने मेडबंदी, तालाब निर्माण, अवरोध बांध, पक्के चेकडैम निर्माण से भूमिगत जलस्तर बढ़ाने और सिंचाई में जल उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अंत में भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और सभी उपस्थित गणमान्यजनों को धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
