Uttar Pradesh

दारागंज में चार दिनों से जलापूर्ति ठप्प, महापौर से शिकायत पर हुआ चालू

महापाैर

–मोहल्लेवासियों ने महापौर का जताया आभारप्रयागराज, 23 मई (Udaipur Kiran) । दारागंज के कच्ची सड़क स्थित महादेव यादव की गली में चार दिनों से पानी नहीं आ रहा था। आज शुक्रवार को महापौर गणेश केसरवानी से वार्ता की गई तो उन्होंने फटकार लगाई। जिसके असर से आज पानी सप्लाई चालू हो गयी और मोहल्ले वासियों ने महापौर का आभार जताया है।उल्लेखनीय है कि, बीते मंगलवार की सुबह से ही लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा था। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों के घरों में खाना-पीना, स्नान करना आदि दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। अधिकारियों से वार्ता करने पर केवल कागजी कार्यवाही हो रही थी। जैसे किसी को इस समस्या से कोई मतलब ही न हो। बुधवार की सायं महाप्रबंधक से वार्ता हुई तो उन्होंने एक टैंकर पानी भेज दिया, उसके बाद जैसे कोई मतलब ही न हो। लोगों का गुस्सा इस गर्मी में बढ़ता जा रहा था। शुक्रवार को महापौर से फोन पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरन्त एक्शन लिया। जिसका परिणाम यह रहा कि अधिकारी जब तक बना नहीं, तब तक डटे रहे। इसके बाद शुक्रवार की सायं सात बजे पानी सप्लाई चालू हुई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही महापौर के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top