RAJASTHAN

राजकुमार हत्याकांड को लेकर जलदाय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच हेतु लिखा पत्र

कन्हैयालाल चौधरी Kanhaiyalal Choudhary फाइल फोटो

जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मूल निवासी राजकुमार के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सीबीआई जांच हेतु पत्र लिखा।

गौरतलब है कि विगत दिनों गुजरात के राजकोट के गोडन में 30 वर्षों से रह रहे राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील के गांव जबरकिया के राजकुमार पुत्र रतनलाल जाट की अज्ञात लोगों ने 4 मार्च को हत्या कर दी जिसका शव गोडन से 65 किलोमीटर दूर राजकोट हाईवे पर पटक दिया। इस हत्याकांड को लेकर ऑल राजस्थान सहकारी भूमि विकास के अध्यक्ष बद्री लाल जाट ने जलदाय मंत्री से निष्पक्ष जांच किए जाने हेतु मुलाकात की। जिस पर जलदाय मंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top