RAJASTHAN

गर्मी के मौसम में हो बेहतर जलापूर्ति, अभी से करें तैयारियां : जलदाय मंत्री

सालासर में सीकर और चूरू जिले के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक

जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जलदाय मंंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को सालासर आए। उन्होंने सालासर में सीकर और चूरू जिले के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और जिले की पेयजल व्यवस्थाओं, परियोजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने जल आपूर्ति, ट्यूबवेल पुनरुद्धार, ग्रीष्मकालीन जल आपूर्ति योजना और विभागीय परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण कर कुशलतापूर्वक लागू करें ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।

पीएचईडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में जल आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की जाएं और ट्यूबवेल पुनरुद्धार कामाें को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखकर किया जाए। साथ ही, नहर जल आपूर्ति प्रणाली को उचित, प्रभावी और नियमित बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जनता के साथ बेहतर समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राममूर्ति चौधरी सहित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता बैठक में सम्मिलित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top