Uttrakhand

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नल में पिछले एक माह से पानी की आपूर्ति बाधित

पानी ढो रही बालिकाएं।

नैनीताल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं का पढ़ाई के समय पानी ढोने में व्यतीत हो रहा है। ऐसा इसलिये हाे रहा है कि विद्यालय के नल में पिछले एक माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिये और शौचालय के लिये भी पानी ढोना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय नागरिक जीवन आर्या, कल्पना आर्या ने बताया कि यहां बगल में ही खुर्पाताल झील है और अगल-बगल अनेक होटल हैं। होटलों में पूरा पानी आ रहा है, लेकिन विद्यालय में पानी नहीं आ रहा है। इस कारण बालिकाएं काफी परेशान हैं। नागरिकाें ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

उत्तराखंड जल संस्थान के अवर अभियंता रवींद्र पाठक ने बताया कि खुर्पाताल में पेयजल की आपूर्ति के लिये सरकारी व्यवस्था नहीं है, बल्कि ग्राम सभा ही सरियाताल झील से पाइप लाइनों से पेयजल की आपूर्ति करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top