जम्मू,, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर में जल जीवन मिशन हवा-हवाई नजर आ रहा है, हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
गब्बर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में हिजाम मोहल्ले के लोग कई दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। हिजाम मोहल्ले के स्थानीय निवासी अब्दुल गफूर ने बताया कि इससे पहले उन्होंने पीएचई विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर मोहल्ले की समस्या को फोन पर उनके सामने रखा था लेकिन दुर्भाग्य से उच्च अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हमारे हिजाम मोहल्ले में पानी की एक-एक बूंद भी नहीं मिल पा रही है और हमें बड़े पैमाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचई विभाग के संबंधित कर्मचारी से बात की गई तो उक्त कर्मचारी ने बताया कि सप्लाई पाइप लाइन में पानी की कमी है तथा उक्त वार्ड के कुछ घरों में जानबूझ कर पानी खुला छोड़ दिया जाता है तथा सप्लाई का पानी व्यर्थ बहता है, जिससे उक्त वार्ड के कुछ घरों में पूरा पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता