Uttrakhand

ल्वाणी गांव में एक माह से पानी किल्लत 

पेयजल समस्या, प्रतीकात्मक चित्र

गोपेश्वर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ल्वाणी गांव के विभिन्न तोको में एक माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत से पानी को ढोह रहे हैं। जल संस्थान की ओर से पाइप लाइनों के अंदर फंसे कूड़े को बाहर नहीं निकाल पा रहा है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मान सिंह बिष्ट बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए 10 लाख से अधिक की पेयजल मलुवापानी से ल्वाणी के लिए पेयजल योजना बनाई गई है। गांव के आधे गांव में एक माह से पानी नहीं आ रहा है। कोकीना तोक मोटर सड़क से नीचे की बस्ती की पानी की लाइन में कबाड फंसने के कारण पानी नहीं आ रहा पा रहे है लेकिन विभाग को सूचना देने के बाद भी लाइन को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, जल संस्थान के जेई अंशुल कपरवाण का कहना है कि लाइन की जांच कर ठीक करवाया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top