Bihar

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने एसओपी की समीक्षा में दिए निर्देश

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी समीक्षा बैठक करते

पटना, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार ‘योजनाओं के गुणवत्ता प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)’ की समीक्षा कर कई निर्देश दिये। सिंचाई भवन सभागार में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल तथा मुख्यालय के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

एसओपी में योजनाओं के गुणवत्ता प्रबंधन के लिए बिंदुवार मापदंड तय करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मंत्री ने इसकी विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। हमें विभागीय एसओपी के हर बिंदु पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद ही इसे अंतिम रूप देना चाहिए, ताकि भविष्य में जल संसाधन विभाग की योजनाओं में मानक के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर कोई कठिनाई नहीं हो।

जल संसाधन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग की सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग और मानक संचालन प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि एसओपी के अनुरूप गुणवत्ता प्रबंधन के सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराएं और सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top