Madhya Pradesh

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने 42 अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र किए वितरित 

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र किए वितरित

जल संसाधन विभाग में हुई सर्वाधिक 331 अनुकंपा नियुक्तियां

भाेपाल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार काे कुल 42 अभ्यर्थियों को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति के आदेश वितरित किए। इनमें अनुकंपा नियुक्ति के 25 तथा कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से की गई नियुक्तियों के 17 नियुक्ति पत्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 से अभी तक जल संसाधन विभाग में सर्वाधिक 331 व्यक्तियों को उनके परिजन की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई हैं। विभाग में अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी अविवादित प्रकरण लंबित नहीं है।

मंत्री सिलावट ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपना कार्य करें। जल संसाधन विभाग आपका परिवार है, इसमें आपको अपनी सेवाएं देना है। विभाग में आपको किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं आएगी। शासकीय नौकरी जनता की सेवा करने का एक अवसर है, इसे व्यर्थ न जाने दें।

अनुकम्पा नियुक्ति के लिए जिन अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश वितरित किए गए हैं उनमें ललित सिसौदिया खंडवा, महेन्द्र कुमार कोल जबलपुर, पिंकी ढीमर उज्जैन, सपना रोहितास दमोह, मनोज प्रताप सिंह सतना, सोनाली बड़वानी, अजय कोरी जबलपुर, सरदार धार, प्रतिभा देशपाण्डे खंडवा, राजेन्द्र सिसौदिया धार, चन्द्रभान सिंह सिवनी, अमित जबलपुर, गजरूप सिंह मरावी अनूपपुर, गर्व सितपुरे इन्दौर, दिनेश कुमार पटेल जबलपुर, शुभम जैन शिवपुरी, कु. दीपिका कांवरे बालाघाट, तन्जेल अली इन्दौर, योगेन्द्र पिपरिया, सुदर्श राजू सिंह भोपाल, यशराज परगावे बड़वानी, प्रियांशु वायकर भोपाल, आशीष कुमार मिश्रा, भोपाल, शशांक मिश्रा रीवा और अमित कुमार पाण्डे खण्डवा शामिल हैं ।

मंत्री सिलावट ने म.प्र.कर्मचारी चयन मंडल की मेरिट सूची अनुसार चयनित उम्मीदवारों को जल संसाधन विभाग में शीघ्र लेखक वर्ग 3 के पद पर नियुक्ति आदेश भी वितरित किए। इनमें राहुल यादव पुत्र मदन लाल, आकाश दुबे पुत्र बागबाली दुबे,शोएब खॉन पुत्र याकुल खान, निकेश जामुनपाने पुत्र रूपनलाल जामुनपाने, रूपाली पंचेश्वर पुत्री राजेंद्र पंचेश्वर, कीर्तिपाल पुत्र अमरसिंह पाल, बलेन्द्र शर्मा पुत्र रामबरण शर्मा, कमल सौराष्ट्रीय पुत्र देवनारायण सौराष्ट्रीय, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र फूल शाह सिंह, भारती कोल पुत्री अशोक कोल, शुभम पटेल पुत्र लक्ष्मण सिंह पटेल, टिंव्कल राठौर पुत्री पवन कुमार, दीपक रघुबंशी पुत्र विरेंन्द्र सिंह, हिमांशु पुराणिक पुत्र रजनीश, शिवम गुप्ता पुत्र घनश्याम दास गुप्ता, वर्षा गुप्ता पुत्री किशोरी लाल गुप्ता, राखी गोड़ पुत्री भगवत सिंह शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top