RAJASTHAN

जयपुर में बना जलस्थान, सड़कों पर दो से तीन फीट तक भरा पानी

बारिश
बारिश

पानी में बंद होने से कई वाहन खराब, शहर में कई स्थानों पर सड़कों में बने गहरे गड्‌ढे बिगड़े हालात का जायजा लिया कलेक्टर ने

जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुलाबी नगर में शनिवार को बारिश के अलग-अलग रंग देखने को मिला। जयपुर के एक हिस्से में तेज बारिश को दूसरे हिस्से में रिमझिम बारिश हुई। तेज बारिश के बाद जयपुर जलस्थान बना नजर आया। शहर की सड़कों पर दो से तीन फीट पानी भर गया। इससे वाहन चालक फंस गए। पानी में कई वाहन बंद होने से खराब हो गए। तेज बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर गहरे गड्‌ढे बन गए। हालांकि निगम और जेडीए ने तुरंत इन गड्‌ढों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। सुबह बारिश का दौर करीब तीन घंटे तक चला। मानसरोवर, जगतपुरा, मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर 1 से 2 फीट तक पानी जमा हो गया। इसके चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

जेएलएन मार्ग, गोपालपुरा बाईपास, अजमेर रोड और टोंक रोड पर जाम की स्थिति हो गई। वहीं, महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया। शहर में लंबे जाम की स्थिति बन गई। वहीं बगरू से चांदपोल चलने वाली लो-फ्लोर बस सुबह 6:30 बजे रवाना हुई। बारिश के कारण बस को 30 किमी की दूरी तय करने में 6 घंटे लगे। मानसरोवर में सड़कों और कॉलोनियों में कई फीट तक पानी भर गया। इससे आमजन का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। तेज बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सुबह से ही जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा कर मौके का निरीक्षण किया। जवाहर नगर कच्ची बस्ती, टीला नंबर-1,2,5,6 एवं 7, मोती डूंगरी रोड, परकोटा सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रभावितों से संवाद भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर राहत एवं बचाव के कार्य शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है ऐसे में निचले इलाकों एवं जर्जर भवनों में निवास कर रहे नागरिकों से जिला प्रशासन सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील करता है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं कलेक्ट्रेट, मानसरोवर, जगतपुरा, अजमेर रोड, बाइस गोदाम, वैशाली नगर, सोडाला, टोंक रोड सहित कुछ अन्य स्थानों पर तेज बारिश हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर 5 और जयपुर कलेक्ट्रेट पर 33 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में एक और रात के पारे में डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 8 और 9 सितम्बर को भी जयपुर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

सड़कों पर डेढ़ फीट तक भरा पानी

भारी बारिश से जयपुर की सड़कें नदी में तब्दील हो गई। अधिकतर रास्तों और कॉलोनियों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। हालात ये हैं कि 3 घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी-पानी हो गया। आज गणेश चतुर्थी को लेकर कई लोगों को मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना था। लेकिन, बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं ने घरों से ही पूजा की। हालांकि, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। रिमझिम फुहारों के बीच मंदिर परिसर से लेकर जेएलएन मार्ग तक श्रद्धालु कतारों में लगे रहे।

भारी बारिश के कारण मानसरोवर इलाके की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। सड़कों पर खड़ी कारों में पानी भर गया। गुर्जर की थड़ी इलाकें में पानी के तेज बहाव से नाले का पानी सड़क पर ओवरफ्लो हुआ, जिससे इस रास्ते पर ट्रैफिक को निकलने में काफी परेशानी हुई। इससे सड़कों पर 2 से 3 किमी लंबा जाम लग गया। गुर्जर की थड़ी इलाके में भी नाले का पानी सड़क पर आ गया। महेश नगर फाटक के पास सड़कों पर पानी भरा रहने से सड़क धंस गई। अजमेर रोड 200 फीट बाइपास पुरानी चुंगी के पास दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अलवर, झालावाड़ और टोंक में तेज बारिश, प्रदेश में 3 दिन और चलेगा तेज बारिश का सिलसिला

प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार को अलवर, झालावाड़ और टोंक में तेज बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के बाद इन जिलों में सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भरा नजर आया। सड़कें दरिया के रुप में नजर आई। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के सुनेल में 82 मिमी दर्ज की गई। शनिवार को जयपुर सहित करीब 18 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार अलवर के कठूमर में 81, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 54, बारां में 56, करौली के सुरौठ में 50, सिरोही के माउंट आबू में 66 और टोंक देवली में 74 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश आगामी 48 घंटे के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाडा व राजसमन्द जिलों में कहीं कहीं अतिभारी तथा जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाडा तथा प्रतापगढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है |पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश लोहारिया,बांसवाडा में 169 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 102 मिमी बारिश दर्ज की गई है| शनिवार को फलौदी सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 36.6 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर के दो गेट और खोले, 6 गेटों से छोड़ा जा रहा 72120 क्यूसेक पानी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। इससे शनिवार को दो गेट और खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। शुक्रवार को 4 गेट खोले गए थे। बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 72120 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 4 मीटर बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top