Chhattisgarh

झमाझम वर्षा, नगरी के शासकीय कार्यालय में घुसा पानी

एसडीएम और तहसील कार्यालय के सामने भरा हुआ पानी।

धमतरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मानसून आगमन के बाद से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रुक-रुककर झमाझम वर्षा हो रही है। कहीं कहीं पर अच्छी वर्षा के चलते कृषि कार्यों में तेजी आई है। तो वहीं कुछ जगहों पर कम वर्षा के चलते खेतों में कृषि कार्य प्रभावित हुआ है।

जिले के नगरी वनांचल इलाके में बीते दो-तीन दिनों से रुक, रुक कर तेज वर्षा हो रही है। रविवार रात से लगातार वर्षा के कारण महानदी और बालका नदी उफान पर है। क्षेत्र में अच्छी वर्षाके चलते महानदी और बालका नदी में साल का पहली बाढ़ आयी है। जिसकी वजह से खूबसूरत नजारा को देखने लोग बालका और महानदी के संगम तट पर कर्णेश्वर घाट पहुंचने लगे हैं। बाढ़ के चलते सिरसिदा, शिवपुर और देउरपारा के बीच महानदी और बालका नदी के संगम पर बने एनिकट में पुल के ऊपर पानी चल रहा है जिसकी वजह से इस रास्ते से होकर ब्लाक मुख्यालय नगरी पहुंचने स्टूडेंट्स और अन्य कार्यों को लेकर जाने वाले लोग बाढ़ में फंसे हैं। सुबह से ही नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे या फिर लंबी दूरी तय कर सिहावा होते हुए नगरी पहुंच रहे हैं। कई लोग वापस अपने घर लौट गए।

नगर पंचायत निकासी की उचित व्यवस्था करे

वार्ड के रहवासी विक्की खनूजा नालियों की सही ढंग से सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से वर्षा का पानी ठीक तरह से निकल नहीं पा रहा है। स्थानीय निवासी बंटी देवांगन ने कहा कि सड़क का डामरीकरण किया गया है पर पटरी भराई नहीं होने से सड़क किनारे वर्षा का पानी भर गया है। अशोक- बजरंग चौक में बजरंगबली मंदिर के पास गड्ढा होने की वजह से वर्षा का पानी भर रहा है नगर का मुख्य चौराहे की वजह से दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है और मंदिर में श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में चौराहे में बारिश का पानी जमा होने से लोग परेशान होते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top