RAJASTHAN

जैसलमेर के रामदेवरा में पाइपलाइन फटने से दर्जनों घरों में घुसा पानी

Photo 2
Photo 1

जैसलमेर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जैसलमेर के रामदेवरा में पोकरण-फलसुंड-सिवाना पेयजल योजना की नहरी विभाग की पाइपलाइन फटने से कई घरों में पानी घुस गया।

बताया जाता है कि नाचना से बाड़मेर बालोतरा जाने वाली मुख्य पाइप लाइन के फटने से रामदेवरा में जलमग्न की स्थिति बन गई। अचानक पानी आने से लोगों को संभालने का मौका नहीं मिला। लोग मजबूर होकर घर की छतों पर चढ़े।

नहरी विभाग की लापरवाही से रामदेवरा के करीब 50 घरों में 5-5 फीट तक का पानी घुस गया। पानी के तेज बहाव से कई मोटरसाइकिल डूब गईं। बिजली के पोल गिर गए। पोकरण उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, थानाधिकारी शंकरलाल, सरपंच समंदर सिंह तंवर, समाजसेवी बापू चतुर सिंह तंवर मौके पर पहुंचे। एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल ने विभाग को पानी की सप्लाई बंद करने के निर्देश दिए है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top