
दोनों राज्यों की सरकारें जनता के हित को प्राथमिकता देकर निकाले विवाद का समाधानहिसार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने पंजाब व हरियाणा के बीच उपजे जल विवाद पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारों को इस पर राजनीति करने की बजाय विवेक से जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए।दलबीर किरमारा ने बुधवार काे कहा कि पानी का मसला छोटा नहीं बल्कि दो राज्यों की जनता के जीवन का फैसला है। यदि कोई एक राज्य गलती या मनमानी करता है तो उसका नुकसान दूसरे राज्य की जनता को भुगतना पड़ सकता है। अब भी ऐसा ही हो रहा है। पंजाब ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से मना कर दिया है और उसका कहना है कि वह हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे चुका है। दूसरी तरफ हरियाणा का कहना है कि पंजाब उसे पानी नहीं दे रहा और इससे राज्य की जनता को नुकसान हो रहा है। ऐसे में दोनों राज्यों की सरकारों को आंकड़ों के आधार सच्चाई देखनी चाहिए और यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि आखिर किसके दावों में सच्चाई है।दलबीर किरमारा ने कहा कि दो राज्यों के बीच उपजे इस जल विवाद का बड़ा विवाद नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे विवाद लंबे खिंचते जाते हैं और नुकसान जनता को भुगतना पड़ता है। इससे पहले एसवाईएल का मामला हमारे सामने है जो अभी तक हल नहीं हुआ। इस विवाद से जनता को तो नुकसान हुआ ही है लेकिन दोनों राज्यों के दलों ने एसवाईएल मसले का जमकर राजनीतिक फायदा उठाया है। उन्होंने पंजाब व हरियाणा सरकार से अपील की कि वह इस मसले पर किसानों व आम जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए इस विवाद का सम्मानजनक हल निकालें ताकि जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
