Madhya Pradesh

मंदसौर नगर का जलसंकट खत्म, शिवना उफनी, सभी पेयजल स्तोत्र हुए लबालब

मंदसौर नगर का जलसंकट खत्म, शिवना उफनी, सभी पेयजल स्तोत्र हुए लबालब

मन्दसौर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले 24 घण्टों में डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 15.89 इंच तक पहुंच गया है। बीती रात रुक रुक कर तेज बारिश होती रही। पिछले तीन चार दिनों की बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। आसपास के क्षेत्रों में हुई से शिवना नदी पर बने कालाभटा बांध के 2 गेट 6 फिट तक खोलना पड़े। इससे शहर किनारे बहने वाली शिवना का जलस्तर बढ़ गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी रपट, पुलिया ऊपर तक पानी बह रहा है।

इधर, सुवासरा थाना क्षेत्र के के निधार्री नया खेड़ा गांव में तालाब में पशुओं को पानी पिलाने गई 55 वर्षीय महिला रोड़ीबाई पति ओंकारसिंह तालाब में डूब गई। सुवासरा टीआई कमलेश प्रजापति ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया है।

विगत एक दो दिनों से शिवना नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई पर्याप्त वर्षा के कारण मंदसौर नगरपालिका के पेयजल का मुख्य स्त्रोत काला भाटी बांध व रामघाट बांध लबालब भर गये है। कालाभाटा में दो गेट 6-6 फिट तक खोले गये है तथा रामघाट बांध भी लबालब भरने से पानी ओवरफ्लो होकर जा रहा है। जल स्रोतों में पानी का पर्याप्त आवक होने से मंदसौर में जल संकट की स्थिति समाप्त हो गई है। कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा जलकार्य सभापति निलेश जैन व समिति के सदस्यगण गोरवर्धन कुमावत के साथ कालाभाटा बांध व रामघाट बांध का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नपा के कर्मचारीगण निसारभाई, मुकेश पुरोहित, विमल सैनी, हरिश खान भी मौके पर उपस्थित थे।

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधियों ने कालाभाटा बांध पर पहुंचाकर शिवना नदी पर पुष्प प्रवाहित कर भगवान को धन्यवाद दिया कि उनकी कृपा से पर्याप्त वर्षा हुई है और मंदसौर में जलसंकट की स्थिति समाप्त हो गयी है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मौके पर उपस्थित विमल सैनी को निर्देश दिया किया वे बांध स्थल पर निगाह रखे तथा जल की आवक अधिक बड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करे। साथ ही नदी के किनारे लोगों को न जाने दे।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top