HimachalPradesh

पांवटा साहिब में जल संकट गहराया

नाहन, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मी शुरू होते ही पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 12 में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सड़क की खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट जाने के कारण पिछले दो दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे स्थानीय लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।पिछले तीन दिनों से वार्ड के लोगों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। लोगों को न केवल पीने बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों जैसे भोजन पकाने, शौचालय जाने, नहाने और कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब उन्हें मजबूरन किराए पर पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल शक्ति विभाग और नगर परिषद इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कर जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि रिपेयर कार्य के दौरान प्लंबर की एक टीम मौजूद रहे ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।

स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top