Madhya Pradesh

शिवपुरी: आईडीबीआई बैंक द्वारा स्‍कूलों को दिए दिए वाटर कूलर, पंखे और अन्य सामग्री

स्कूली बच्चों को स्वच्छ शीतल जल और ठंडी हवा उपलब्ध कराना उद्देश्य

शिवपुरी, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित आईडीबीआई बैंक द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सामग्री भेंट की गई है। इस उपयोगी सामग्री में आईडीबीआई बैंक शाखा शिवपुरी द्वारा आगामी गर्मियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए वाटर कूलर, पंखे और कूलर दिए गए हैं।

आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव और सहायक प्रबंधक सुरेश पटेल एवं शुभम जैन ने बताया कि बैंक के द्वारा सीएसआर फंड कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंडिंग के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव और उनके अन्य स्कूल शिक्षकगण व स्टाफ की मौजूदगी में यह सामग्री भेंट की। इस सामग्री में जिला उत्कृष्ट विद्यालय को एक वाटर कूलर, 11 कूलर और 15 पंखे दिए गए हैं। आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी गर्मियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ शीतल जल और ठंडी हवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंक के द्वारा छात्र हित में यह सामग्री दी गई है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top