West Bengal

ग्रामीण अस्पताल में वाटर एटीएम का शुभारंभ 

ग्रामीण अस्पताल में वाटर एटीएम का शुभारंभ

जलपाईगुड़ी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के राजगंज ग्रामीण अस्पताल में गुरुवार से वाटर एटीएम की शुरुआत हुई है। राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और राजगंज ग्रामीण अस्पताल ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल राय ने फीता काटककर वाटर एटीएम का शुभारंभ किया।

ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल राय ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को ध्यान में रखते हुए एक बेसरकारी संस्था के सहयोग से मरीजों को न्यूनतम कीमत पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह वाटर एटीएम लगाया गया है। ग्रामीण अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं मरीजों के परिजन मात्र दो रुपये में एक लीटर शुद्ध पेयजल का प्राप्त कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top