Delhi

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने नरेला इलाके में बेटी की शादी से इंकार करने पर 18 सितंबर 1993 को शंभू दयाल नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। एक-एक कर तीन आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन एक आरोपित 31 साल तक पुलिस को चकमा देता रहा। काफी खोजबीन करने के बाद अब पुलिस ने आरोपित को दबोचा है। आरोपित की पहचान गांव भिदौरा, बांदा, यूपी निवासी दयाराम (60) के रूप में हुई है। दयाराम कानपुर में छिपकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित टीबी के इलाज के लिए दिल्ली-महरौली स्थित अस्पताल आता है। यहां करीब 15 दिन ट्रैप लगाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 18 सितंबर 1993 को नरेला निवासी बाबू लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उसने बताया कि उसके गांव के रहने वाले एक अन्य बाबू लाल, चुन्नी लाल और प्रेम नारायण ने उसके पिता शंभू दयाल से बहन सोमवती का रिश्ता मांगा था। बाबू लाल और मुन्नी लाल अपने भतीजे से सोमवती की शादी करना चाहते थे। मना करने पर आरोपितों ने उसके पिता की हत्या कर दी। बाबू लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने पहले मुन्नी लाल के रिश्तेदार बाबू लाल को गिरफ्तार कर लिया। मुन्नी लाल, दयाराम और प्रेम लगातार फरार चलते रहे। भगोड़ा घोषित करने के बाद पहले वर्ष 2013 में मुन्नी लाल को दबोचा गया। अब काफी मशक्कत के बाद दयाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top