Bihar

नवादा के हिसुआ में भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ से आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

बैठक में युवा

नवादा,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले में सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से भगवान शिव की फोटो के साथ छेड़छाड़ व एक अश्लील फोटो से जोड़कर डालने पर मंगलवार को हिंदू संगठन व समाजसेवी भड़क गये हैं । समाजसेवियों ने इस संबंध मे पुलिस से शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र की है। हिंदू समाज के युवाओं काफी संख्या में थाना पहुंच एक सुर में विरोध करते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने कहा है कि फेसबुक पर कोलकाता फातिमा बैग नामक फेसबुक अकाउंट पर भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक आपत्ति जनक पोस्ट की शिकायत किया। बजरंगदल के मनीष राठौड़ के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों युवाओं ने कहा कि इस फेसबुक अकाउंट से आपत्ति जनक इडिटकर भगवान शिव कि फोटो को पोस्ट किया गया है।

लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने पुलिस को बताया कि कोलकाता फातिमा बैग फेसबुक अकाउंट के माध्यम से भगवान शिव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही उनकी अश्लील फोटो बनाकर डाली जा रही है। यही नहीं इस अकाउंट से हिंदू देवी देवताओं तथा हिंदू समाज को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मौजूद युवाओं ने पुलिस से कहा कि इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह अकाउंट एक विशेष समुदाय के द्वारा चलाया जाता है जो एक बैग दुकान का संचालक है। कहा कि उक्त युवक के कारण समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब किया जा रहा है। बजरंगदल के मनीष राठौर ने कहा कि भगवान का इस तरह से अपमान करने से समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा, जो कि चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस इस तरह का कृत्य करने वालों पर एफआईआर कर उनको गिरफ्तार करे ताकि समाज में सौहार्द बना रहे।

कार्रवाई नहीं करने पर दी चेतावनी

उपस्थित युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर कारवाई नहीं कि गई तो चरणबद्ध तरीके से हिंदू समाज सड़कों पर उतरने के साथ अन्य आंदोलन करेगा। जिसकी ज़िम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी।

थानाध्यक्ष बोले ध्यान में नहीं आया मामला, सख्त कार्रवाई करेंगे

मामले से अवगत होते हीं आरोपी को धर-दबोचने के कारवाई आरंभ कर दिया है। कहा कि जल्द-से-जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने कि अपील किया है

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top