West Bengal

गर्मी से राहत के आसार नहीं, दक्षिण बंगाल के छह जिलों में लू की चेतावनी

कोलकाता, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार को भी कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में तापमान ऊंचा बना रहेगा और लोगों को तीव्र गर्मी से जूझना पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में लू (तापप्रवाह) की स्थिति बनी हुई है और इन जिलों के लिए विशेष सतर्कता जारी की गई है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है, जो लू की श्रेणी में आता है। बुधवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान पश्चिम मेदिनीपुर का कलाइकुंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कोलकाता के दमदम में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

अलीपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाएं तो आ रही हैं, लेकिन इनमें वर्षा कराने की क्षमता नहीं है। ये जलवाष्प ज़मीन के पास जमा होकर ताप को बाहर नहीं निकलने दे रही हैं, जिससे गर्मी और उमस और भी बढ़ गई है। साथ ही, झारखंड की ओर से गर्म हवाएं भी पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।

दक्षिण बंगाल में शुक्रवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि शनिवार को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन उससे तापमान में विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

वहीं, उत्तर बंगाल के जिलों में आने वाले कुछ दिनों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बंगाल में अभी कुछ दिन और लोगों को तेज़ गर्मी और उमस झेलनी पड़ेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top