Bihar

जरूरतमंदों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े और टी-शर्ट

गर्म कपड़े बांटते विधायक

भागलपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के अमरपुर में ब्रह्मदेव सेवा समिति ने शनिवार को बीते वर्ष की तरह इस बार भी स्कूली बच्चों और जरूरतमंद दिव्यागों के बीच वस्त्र का वितरण किया। अमरपुर मवि के परिसर में बिहपुर विस के विधायक ई. शैलेंद्र ने गर्म कपड़े और टी शर्ट का वितरण किया।

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन समिति के रंजन कुमार चौधरी ने किसा। इस मौके पर विधायक श्री शैंलेंद्र ने ब्रह्मदेव सेवा समिति के इस कार्य के पूरी तरह से मनवता और परोपकार को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत और पावन कार्य से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

इस मौके पर उपस्थित राउवि की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी देवी और मवि की प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका बिंदुरानी समेत समिति के उमेश साह, वार्ड सदस्य सुजीत कुमार, दिनेश चौधरी, पीयूश, सुजीत यादव और मुकेश कुमार आदि अन्य गणमान्य ने भी मानव सेवा को सबसे बड़ा पुण्यकार्य बताते हुए समिति के इस कार्य की सराहना किया। इस मौके पर विधायक ने दो सौ स्कूली बच्चों, करीब 50 जरूरतमंद वद्धजन और दिव्यागों के बीच गर्म कपड़े और टी शर्ट का वितरण किया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top