Haryana

गुरुग्राम व मानेसर निगमाें में बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग के वार्ड हुए आरक्षित 

-डीसी ने एडहॉक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में पूरी की ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया

-नगर निगम गुरुग्राम में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग के लिए वार्ड-20 को व वार्ड-17 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए किया गया आरक्षित

-नगर निगम मानेसर में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग के लिए वार्ड-19 को व वार्ड-17 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए किया गया आरक्षित

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से गठित की गई कमेटी की बैठक में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरुष व महिला वर्ग के लिए ड्रा निकाला गया। लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में मंगलवार काे सम्पन्न इस प्रक्रिया में नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह व नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नगर निगम मानेसर के कुल 20 वार्डों में से परिवार पहचान पत्र से प्राप्त डाटा के आधार पर ड्रा के लिए बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 6,11,12,17,18 व 19 वार्डों का चयन किया गया। इसके उपरांत ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरुष वर्ग के लिए वार्ड 19 को व वार्ड-17 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया।

इसी प्रकार नगर निगम गुरुग्राम के कुल 36 वार्डो में से परिवार पहचान पत्र से प्राप्त डाटा के आधार पर बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 1,2,7,14,17 व 20 वार्डों का चयन किया गया। इसके उपरांत ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरुष वर्ग के लिए वार्ड 20 को व वार्ड नम्बर-17 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया।

डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव से संबंधित गतिविधियों को संपन्न करवाना है। बैठक में ड्रा निकालने से पहले बॉक्स को अच्छी तरह से उपस्थित एडहॉक कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को दिखाया गया। खाली बॉक्स मेें पर्चियां डालकर बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों से यह ड्रा निकलवाया गया। इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई, जिससे कि किसी प्रकार की शंका ना रहे। बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्य पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता यादव व यशपाल बत्रा, भूपेंद्र चौहान, रंजीत बालकिशन, ऋषिराज राणा, महेश चौहान व मास्टर बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top