Haryana

फरीदाबाद निगम चुनाव से पहले बीसी-बी व महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित

नगर निगम चुनावों को लेकर आरक्षित वार्डाे का ड्रा निकालते विधायक व एडीसी

एडीसी साहिल गुप्ता ने विधायक धनेश अदलखा की मौजूदगी में पारदर्शिता से पूर्ण की ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया

नगर निगम का वार्ड 42 बीसी- बी पुरुष व वार्ड 7 बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित

फरीदाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद के चुनाब के मद्देनजर रविवार को लघु सचिवालय सभागार में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के साथ ही सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया। ऐसे में अब नगर निगम फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में से निर्धारित नियमानुसार वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। एडीसी साहिल गुप्ता द्वारा विधायक बडख़ल धनेश अदलखा व सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ छोटे बच्चे से पर्चियां निकलवाकर वार्डों को निर्धारित नियमानुसार आरक्षित किया गया। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग हेतु वार्ड 42 को व वार्ड नम्बर 7 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया। इसी प्रकार ड्रा प्रक्रिया से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 4, 5, 8, 9, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 व 43 को आरक्षित किया गया। एडीसी ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों व निवर्तमान पार्षदों की उपस्थिति में पूर्ण ड्रा प्रक्रिया को पूरा किया गया है और वीडियोग्राफी करवाते हुए रिकॉर्ड में भी लिया गया है। नगर निगम फरीदाबाद के 46 वार्डों का यह रहेगा प्रारूप, वार्ड नंबर 01 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 02 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 03 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 04 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 05 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 06 पिछड़ा वर्ग ‘क’ की महिला से संबंधित सदस्य, वार्ड नंबर 07 पिछड़ा वर्ग ‘बी’ की महिला से संबंधित सदस्य , वार्ड नंबर 08 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 09 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 10 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 11 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 12 अनुसूचित जाति से संबंधित सदस्य, वार्ड नंबर 13 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 14 अनुसूचित जाति से संबंधित सदस्य, वार्ड नंबर 15 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 16 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 17 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 18 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 19 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 20 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 21 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 22 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 23 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 24 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 25 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 26 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 27 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 28 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 29 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 30 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 31 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 32 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 33 अनुसूचित जाति से सम्बंधित (महिला) सदस्य, वार्ड नंबर 34 अनुसूचित जाति से सम्बंधित सदस्य, वार्ड नंबर 35 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 36 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 37 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 38 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 39 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 40 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 41 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 42 पिछड़ा वर्ग ‘बी’ , वार्ड नंबर 43 महिला वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 44 सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 45 अनुसूचित जाति से सम्बंधित (महिला) सदस्य और वार्ड नंबर 46 पिछड़ा वर्ग ‘क’ से संबंधित सदस्य के लिए आरक्षित है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top