Bihar

गढी माई मेला से लौटने के दौरान वार्ड सदस्य की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

गढी माई मेला से लौटने के दौरान    वार्ड सदस्य की ट्रैक्टर से गिरकर कुचलने से मौत

बेतिया, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रसिद्ध गढी माई मेला से लौटने के दौरान एक व्यक्ति कि ट्रैक्टर से गिरकर कुचलने से मौत हो गई है। परिजन साथ मे मेला गए लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है।मृतक मंझरिया शेख पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहन पासवान है। घटना कि सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।बरहाल जो भी मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी का सुनैना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।वे बार बार रोते रोते बेहोश हो जा रही है।मृतक के पत्नी ने साथ मे मेला देखने गए लोगो पर कई आरोप लगाते हुए बताया की मेरे पति को गढ़ी माई मेला ले जाकर हत्या कर रविवार के देर रात्रि मेरे दरवाजे पर रख कर गांव के ही लोग भाग गए।अहले सुबह जब दरवाजे पर निकले तो देखे की क्षत विक्षत स्थिति में मेरे पति का शव पड़ा हुआ था। चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी आ पहुंचे।पुछने पर साथ गए लोग बता रहे है की आपके पत्नी ट्रैक्टर से गिरकर कुचलने से मौत हो गई है।

बताया जाता है कि मृतक शेख मंझरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 6 का वार्ड सदस्य था।हालांकि घटना को लेकर घंटो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही प्रबुद्ध लोगो ने सुझबुझ का परिचय देते हुए घंटो पंचायती के बाद दोनो पक्षों के बिच आपसी सहमति बना दी, और शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बना दी है।इधर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top