
गुवाहाटी, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । असम में नशे के खिलाफ अभियान के तहत नगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गेरेकी में एक वाहन को रोका और तलाशी के दौरान 461 ग्राम हेरोइन बरामद की। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने असम पुलिस की सराहना करते हुए इसे बेहतरीन कार्रवाई बताया।
इसी तरह एक अन्य अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर श्रीभूमि जिले के पथारकांडी थाना क्षेत्र में एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 137 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए हेरोइन की काले बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
