Uttar Pradesh

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान: भाजपा काशी क्षेत्र की कार्यशाला 23 को

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर बैठक

—राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल क्षेत्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे

वाराणसी, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में भाजपा काशी क्षेत्र की कार्यशाला 23 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से बाबतपुर स्थित एक होटल में होगी। इस कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सदस्य डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल संबोंधित करेंगे।

सोमवार शाम को यह जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनियां स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में दी। कार्यालय में आयोजित क्षेत्र कार्याशाला की व्यवस्था टोली की बैठक में दिलीप पटेल ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 न सिर्फ व्यक्तिगत संपत्तियों और विरासत के अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस विधेयक के खिलाफ नकारात्मक प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ जनता के बीच सच्चाई लेकर जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र कार्यशाला में क्षेत्र पदाधिकारी,सभी सोलह जिलों के जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, अभियान संयोजक, सह संयोजक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, विधान परिषद सदस्य, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, क्षेत्र पदाधिकारी अल्पसंख्यक मोर्चा, क्षेत्र अध्यक्ष व महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, क्षेत्र अध्यक्ष, क्षेत्र महामंत्री महिला मोर्चा, क्षेत्र अध्यक्ष व क्षेत्र महामंत्री युवा मोर्चा, क्षेत्र संयोजक आईटी विभाग, क्षेत्र संयोजक, सहसंयोजक सोशल मीडिया विभाग व क्षेत्र मीडिया प्रभारी व सह मीडिया प्रभारी शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया,राजेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, फहद जमाल लारी,नंद जी पांडेय, जय सिंह पाल, नम्रता चौरसिया, संदीप केशरी, डा अशोक राय, नवरतन राठी, अरविंद पांडेय, विजय गुप्ता, संतोष सोलापुरकर,जेपी सिंह आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top