लखनऊ, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों का 41 माह के वेतन का बकाया होने पर गुस्सा फूट पड़ा। कर्मचारी आबिद रजा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए बकाया वेतन और प्रति माह समय से वेतन की मांग उठायी है।
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि बीते पांच माह में लगातार वेतन तय समय पर नहीं आया। दो से तीन माह पर वेतन के आने के कारण ही धीरे-धीरे 41 माह का वेतन बकाया हुआ है। वे वर्षो से कार्यरत है और अनियमितता के शिकार है, जिसे लेकर बोर्ड के अध्यक्ष तक से कई बार वार्ता हुई।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने सोमवार के अपराह्न बाद से कार्य बहिष्कार भी कर दिया है। कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रहेगा। उन्हें उम्मीद है कि उनके वेतन संबंधित मांगों पर सुनवाई होगी, जिससे कर्मचारी व उनके परिवार को राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र