श्रीनगर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक से गरीब मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा।
जो लोग (बिल) नहीं समझते वे नाखुश हैं उन्होंने कहा राजनीति को परे रखते हुए जो लोग बिल में हमारे द्वारा किए गए संशोधनों को समझते हैं उन्हें पता होगा कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
