HEADLINES

वक्फ विधेयक मुसलमानों को जलील और रुसवा करने के लिए लाया गया : ओवैसी

लोकसभा में बिल फाड़ते ओवैसी

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक को संविधान के अनुच्छेद-26 के खिलाफ बताया। ओवैसी ने विधेयक को फाड़ा और कहा कि यह मुसलमान को जलील और रुसवा करने के लिए लाया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2013 में वक्फ में हुए संशोधन को गलत बताती है लेकिन उस समय राजनाथ सिंह, आडवाणी और दिवंगत सुषमा स्वराज ने विधेयक का विरोध क्यों नहीं किया और इसे एक मत से पारित क्यों होने दिया। उन्होंने कहा कि वह विधेयक में 10 संशोधन चाहते हैं और इस पर मत विभाजन की भी मांग करेंगे।

ओवैसी ने विधेयक के कई प्रावधानों पर विरोध दर्ज कराया और कहा कि यह देश के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की संस्थाओं को मिले अधिकारों के समान नहीं है। उन्होंने कहा कि विधेयक अनुच्छेद 14 के तहत मिले समान संरक्षण का उल्लंघन करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top