Uttrakhand

गौकशी के  मामले में वांछित को दबोचा

पुलिस गिररूत में आरोपित

हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपित को रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

जानकारी के मुताबिक 26 दिसम्बर को रूडकी पुलिस ने ग्राम जौरासी से 160 किग्रा गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किये थे। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू संगठनों में खासा रोष था, जिसके चलते हिन्दू संगठनों के लोगों ने कोतवाली का बीते रोज घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने आज

आरोपित सलाउद्दीननवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रूडकी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top