CRIME

मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन टटपूंजिया के तहत एक और मादक पदार्थ तस्करी के आरोपित को पकड़ा है। उस पर बीस हजार का इनाम घोषित है। आरोपित प्याज के कट्टों की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी करता था। आरोपित को भोपालगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि साल 2024 में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के दौरान एक पिकअप गाड़ी में प्याज के कट्टों के नीचे छुपा कर रखे गए अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया गया था। इस मामले में डोडा पोस्त सप्लायर आरोपित रवि जैन पुत्र ओमप्रकाश जैन निवासी हमाना तहसील पिपलोद जिला रतलाम फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की ओर से कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था।

आईजी विकास कुमार के अनुसार आरोपित पहले प्याज और सब्जी की दुकान चलाता था। जिसे भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सुपुर्द कर दिया था। इस पर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपित जोधपुर के सब्जी व्यापारी भदवासिया से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बात करता है और रात में अपनी सब्जी मंडी से सब्जी भी सप्लाई करवाता था। इस पर टीम ने मध्य प्रदेश से आने वाले सब्जी की गाडियाें और व्यापारियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। जिसमें आरोपित के बारे में भी अहम सुराग हाथ लगे। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top