Delhi

डकैती और हत्या के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार वांछित बदमाश की फोटो

नई दिल्ली, 21 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अशोक विहार इलाके में हुई डकैती और हत्या के मामले में वांछित चल रहे अपराधी को गाजियाबाद उप्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान उप्र के हापुड़ निवासी मनोज़ उर्फ रॉकी के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया की दिनांक 25 फरवरी 2025 को थाना अशोक विहार इलाके में एक व्यक्ति से 16.5 लाख रुपये की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने देसी कट्टे से फायरिंग कर पीड़ित के छाती पर गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस मामले में अशोक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई जांच में मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें 6-7 संदिग्धों की पहचान हुई। आगे की जांच में यह सामने आया कि आरोपित मनोज उर्फ रॉकी ने इस वारदात में प्रयुक्त हथियार अपने साथी फैयाज़ उर्फ एलन को मुहैया कराए थे।

घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस के पास उसका कोई स्थायी पता नहीं था और वह फर्जी सिम कार्ड के जरिए संपर्क बनाए रखता था। डीसीपी के अनुसार इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित गाजियाबाद में छिपा हुआ है। सूचना काे पुख्खा कर पुलिस टीम छापा मारकर आरोपित को दबोचा।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने ही अशोक विहार कांड में शामिल फैयाज़ को हथियार उपलब्ध कराए थे। आरोपित मनोज उर्फ रॉकी एक आदतन अपराधी है, जो कई गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top