CRIME

देवरिया : हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी गिरफ्तार

फोटो

देवरिया, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामपुर कारखाना पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास के वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भगवानपुर तिवारी गांव निवासी दुर्गेश मिश्रा है। उसके खिलाफ 14 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान एकत्र साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 109 (1) बीएनएस बढ़ा दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिलने पर उसे ग्राम धूस मोहल्ला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top