Delhi

विदेश भेजने के फर्जीवाड़े में वांछित एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस में फर्जीवाड़ा के मामले में फरार चल रहे एक एजेंट भूपेंद्र सिंह उर्फ विक्की को पुलिस ने उप्र से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इसने एक दंपति को कनाडा के रास्ते यूएसए भेजने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इंतजाम किया था। इतना ही नहीं दंपत्ति के नाम तो पासपोर्ट पर बदला ही था, उनका हुलिया भी मेक ओवर करके बदल दिया था। उसकी उम्र 24 साल थी, जिसको बदलकर 67 साल कर दिया था लेकिन दंपति की पोल आईजीआई एयरपोर्ट पर उस समय खुल गई, जब वह कनाडा जाने के लिए पहुंचे। कागजात की जांच में आईजीआई एयरपोर्ट पर वो धर लिये गए।

एयरपाेर्ट

डीसीपी उषा रंगरानी ने बताया कि गिरफ्तार एजेंट भूपेंद्र सिंह उर्फ विक्की नागर बरेली का रहने वाला है। एसीपी वीके यादव की देखरेख में पुलिस टीम ने इस फरार एजेंट को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।

पुलिस के अनुसार 18 जून को 67 साल का एक शख्स रविंद्र सिंह एयरपोर्ट पहुंचा था। उसे कनाडा जाना था। जब उसके कागजात की जांच की जा रही थी, तो उस दौरान बुजुर्ग की आवाज मेल नहीं कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह युवा है और आवाज बदलने की कोशिश कर रहा है। जब जांच टीम ने वहां पर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह बुजुर्ग नहीं बल्कि 24 साल का जवान है, जिसका असली नाम गुरु सेवक सिंह है और वह लखनऊ का रहने वाला है। उसको पकड़ लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि एजेंट ने उसको और उसकी पत्नी को विदेश भेजने के लिए फर्जीवाड़ा किया था।

उनको यूएसए भेजने के लिए उनसे जगदीश सिंह नाम के एक एजेंट से मुलाकात कराई थी। गुरुसेवक सिंह और उसकी पत्नी को कनाडा होते हुए यूएसए भेजने के लिए 60 लाख में बात तय हुई थी। 30 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिया और बाकी की रकम यूएसए पहुंचने के बाद देने की बातें हुई थी। एजेंट मेकओवर करने के लिए उन्हें दिल्ली के एक सैलून में ले गया और वहां उसका ऐसा मेकअप किया गया कि वह 67 साल का लगे लेकिन वह एयरपोर्ट पर धरा गया। इस दौरान उसकी पत्नी मौका देखकर वहां से भाग गई थी। बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया था। उस मामले में पुलिस को भूपेंद्र सिंह की तलाश थी, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top