Delhi

चोरी की कारों में घूम-घूम कर दुकानों में लगाते थे सेंध, दाे गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले की कीर्ति नगर पुलिस ने बुधवार को दुकानों में सेंध लगाने वाले दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो कारें और लोहे के दो रॉड बरामद हुए हैं। पश्चिमी जिले की एडिशनल डीसीपी सृष्टि पांडेय ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपितों पर 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गये आरोपितों की पहचान प्रवीन उर्फ राहुल और महेंद्र उर्फ राजू के रूप में हुई है। दोनों को क्रमशः रोहिणी व बवाना इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए वे चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने से बचने के लिए वे चोरी की कार का इस्तेमाल करते थे और ये कार भी आरोपित खुद ही चुराते थे। इसके अलावा वे केवल सुबह के समय में और केवल छोटी दुकानों को ही अपना निशाना बनाते थे। सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित चोरी की कारों को कहीं पर भी लावारिस छोड़ देते थे।

जांच के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल दो कारें बरामद की गईं। एडिशनल डीसीपी के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पिछले मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। हालांकि 17 फरवरी को कीर्ति नगर स्थित दुकान में वारदात के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top