Uttrakhand

घर में हुए विस्फोट से भरभरा कर गिरी दीवार, एक गंभीर घायल

विस्फोट में क्षतिग्रत दीवार

हरिद्वार, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । उपनगरी ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र में सोमवार को एक आतिशबाज के घर में भयानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर के कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आजाद अली पुत्र सनवर उम्र 45 वर्ष को तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक लोधामंडी क्षेत्र में पटाखे और आतिशबाजी का काम करने वाले कई परिवार रहते हैं। धमाका आजाद अली पुत्र सनवर उम्र 45 वर्ष के घर में जमा किए गए बारूद में हुआ, जिससे बड़ा हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी और जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और विस्फोट के कारणों की बारीकी से जांच शुरू कर दी।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट अवैध रूप से रखे गए पटाखों और बारूद के कारण हुआ है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top