
पौड़ी गढ़वाल, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पौड़ी जनपद में तमंचा लेकर घूमना उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवको के खिलाफ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। उनके पास पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार कंट्रोल रुम के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति रिखणीखाल बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और यह व्यक्ति किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मैन्दणी तिराहा से रिखणीखाल बाजार की ओर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करने व बाजार से आने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रिखणीखाल ब्लाॅक के पास शहीद पार्क पर एक संदिग्ध बाइक में सवार युवकों को रोका। जिसमे तीन युवक सवार थे।
युवकों से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा पवन कुमार के बैग से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस व ज्ञान प्रकाश दोनों निवासी अण्डला, अलीगढ थाना खैर, यूपी के कब्जे से 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एवं तीसरे युवक चौब सिह निवासी ग्राम घाघव शहदाबाद, थाना- सौफऊ, जिला- हाथरस,यूपी के कब्जे से 2 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों पवन कुमार,ज्ञान सिंह व चौब सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
