लखनऊ, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन 23 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वॉकथान में एन एस एस, भारत स्काउट गाइड, एन वाई के, स्पोर्ट्स परसन एवं छात्र-छात्राएं कुल मिलाकर लगभग 1500 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि वॉकथान सुबह 08 बजे, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने गेट से, हजरतगंज रोड से सहारागंज होते हुए वापस स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउण्ड में समाप्त होगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉकथान के आयोजन से संबंधित गतिविधियों की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वॉकथान समाप्ति के उपरान्त केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलायी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / दीपक