कानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मानसून वापसी के बाद से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और खिलती धूप से तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहा है। ऐसे में अभी भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवाओं का इंतजार करना होगा और यही सर्द हवाएं गंगा के मैदानी इलाके को प्रभावित करेंगी और मौसम में बदलाव होगा। वहीं अब बारिश के आसार नहीं है, यह अलग बात है कि समुद्री गतिविधियों के चलते दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान समुद्री गतिविधियों से दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में हल्की बारिश हुई है। उत्तर पूर्व हवाओं के चलने से तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं और आसमान में बादल निचले स्तर पर हैं जिससे कानपुर सहित दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में है। आगामी दिनों में कानपुर मण्डल सहित मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हल्की बारिश समुद्री गतिविधियों पर निर्भर करेगी। ऐसे में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि खरीफ की खड़ी फसलों की कटाई/मड़ाई तथा रबी की फसलें जैसे-गेहूं,
जौं, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, आलू एवं सब्जियों की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल हैं।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 84 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 51 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 1.4 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह