Uttar Pradesh

महाकुंभ मेंं भगदड़ के लिए वीवीआईपी कल्चर नीति जिम्मेदार : अजय राय

महाकुंभ को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पीसी

वाराणसी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ का औपचारिक समापन होने पर एक बार फिर गुरुवार को कांग्रेस ने भगदड़ से श्रद्धालुओं की मौत को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि महाकुंभ में कुप्रबंधन और दुर्व्यवस्था पर जनता की आस्था भारी पड़ गई। महाकुंभ में जो भगदड़ हुई, वह हृदय विदारक़ है। इस स्थिति के लिए प्रदेश सरकार का वीवीआईपी कल्चर नीति जिम्मेदार था। पूरा प्रशासन वीवीआईपी को कुंभ स्नान कराने और छोड़ने में व्यस्त था। आम जनता के लिए कोई इंतजाम नहीं था।

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार ने भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ का नारा दिया। हकीकत में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को 40-45 किलोमीटर पैदल चलकर स्नान के लिए जाना पड़ा। आज महाकुंभ के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सफाईकर्मियों का सम्मानित कर रहे है। अच्छी बात है। उन्हाेंने मांग की कि कुंभ में सेवा के दौरान शहीद हुए गाजीपुर के पुलिस निरीक्षक स्व अंजनी कुमार राय की पत्नी को भी सरकार सम्मानित करे। ताकि उनकी सेवा का सम्मान हो।

प्रदेश अध्यक्ष ने महाशिवरात्रि के दिन निकली शिवबरात को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि काशी में सनातनकाल से ही महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जाती रही है। पर इस बार स्थानीय प्रशासन ने बिना किसी कारण के शिव बारात को महाशिवरात्रि के एक दिन बाद निकालने का धर्म विरुद्ध फरमान जारी कर दिया, जिसका मैने और हमारी काशी की जनता ने पुरजोर विरोध किया। तब इन लोगों ने पुनः शिव बारात निकालने की बात स्वीकार की। वार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top