Jharkhand

रामगढ़ में कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान, 3.56 लाख वोटर डालेंगे वोट

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीसी व एसपी

रामगढ़, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। 406 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। 3.56 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीसी चंदन कुमार ने दी।

डीसी ने बताया कि शाम 5:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। 19 नवंबर को 406 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को सुरक्षा कर्मचारियों के साथ रवाना किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा पोलिंग पार्टी के खाने पीने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पोलिंग पार्टी को जिस गाड़ी से रवाना किया जाएगा, उसमें जीपीएस लगाया गया है। पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग स्ट्रांग रूम से लेकर बूथ तक जीपीएस के माध्यम से की जाएगी। डीसी ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल अगर इस दौरान चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएगा तो प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा की 406 बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और अन्य पुलिस बलों के द्वारा अभी से ही सुरक्षा की कमान संभाली गई है। सभी सुरक्षा में लगे जवानों को राजनैतिक दलों और उनके कार्यों को लेकर ब्रीफ कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top