हाथरस। , 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय उपचुनाव के दौरान मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 17 में मतदान होगा। सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। मंगलवार को चुनाव मैदान में उतरे चार प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी। 19 दिसम्बर को मतगणना के बाद नए सदस्य का चेहरा सामने होगा।
कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रथम को मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसके दो बूथ पर करीब 1897 मतदाता मतदान करेंगे। वार्ड 17 से नगर पंचायत सदस्य पद के लिए 6 महिलाओं ने नामांकन किया था। इसमें एक महिला प्रत्याशी का नामांकन जांच में रद्द कर दिया गया था। नाम वापसी के दिन निर्दलीय प्रत्याशी ममता पत्नी मनीष कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। इसके बाद से भाजपा की ओर से रेनू जिंदल, सपा समर्थित भूरी बेगम और दो निर्दलीय प्रत्याशी अफसाना और भावना चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट अपील करने के अलावा अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं को चाक चौबंद कर दिया गया है। शाम को पोलिंग पार्टियां भी मतदान स्थल पर पहुंच गई। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सुनीता अग्रवाल को जीत मिली थी। उनके देहांत के बाद नगर पंचायत सदस्य पद खाली हो गया था। इसलिए उपचुनाव के दौरान यहां मतदान होना है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना