Jharkhand

रामगढ़ में पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू

वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग
वोट डालती महिला मतदाता
वोट डालते मतदाता

रामगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू हो गई है। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिले में कुल 6 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट कोषांग कर्मी एवं पदाधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं है, उन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर कराया गया मतदान।

अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने बताया कि 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। समाहरणालय कार्यालय ब्लॉक ए, पुलिस लाइन, परिवहन कार्यालय वाहन कोषांग, गांधी प्लस 2 हाई स्कूल में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 6000 मतदाता पोस्टल बैलेट से वोट डालेंगे, जिनमें मीडिया कर्मी सहित अन्य मतदाता शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top