HEADLINES

दिल्ली में वोटिंग शुरू, प्रधानमंत्री मोदी का आग्रह-पहले मतदान, फिर जलपान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह सात बजे सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा है।

इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। आआपा प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा मैदान में हैं। दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top