– मतगणना 23 नवंबर को, तीन स्तरीय सुरक्षा में रखी गई ईवीएम
देहरादून, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण उप चुनाव संपन्न हुआ है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। गुरुवार देर रात तक आए आंकड़ों के तहत 57.64 प्रतिशत मत पड़े थे। चुनाव आयोग के अनुसार शुक्रवार को मत प्रतिशत बढ़कर 58.89 फीसदी हो गया। कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 28,345 महिलाएं और 25,168 पुरुष शामिल हैं।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक-चौबंद
चुनाव के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित लौट आईं और ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में आईटीबीपी, अर्धसैनिक बल, स्थानीय पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शामिल है।
मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि 23 नवंबर को मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और कार्मिकों की तैनाती भी कर दी गई है।
पोस्टल बैलेट से पड़े मत
नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 712 कार्मिकों और दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मतदान के लिए पोस्टल बैलेट का उपयोग किया। अब तक 284 ईटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण