नई दिल्ली, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से आज लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाने का आह्वान किया है। आज दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ” आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर वोट डालें।”
उन्होंने दूसरी पोस्ट में लिखा, ”झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
(Udaipur Kiran) / मुकुंद