RAJASTHAN

रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान बुधवार से

जोधपुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव की सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई हैं। चुनाव के लिए मतदान 4 से 6 दिसंबर तक होगा जिसके लिए समूचे जोधपुर मंडल पर 21 मतदान केन्दों की स्थापना की जा रही है।

पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की मॉडलिटी एवं दिशा-निर्देशों के तहत रेलवे में कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया निष्पादित की जा रही है। इसके तहत होने वाले चुनाव के लिए जोधपुर मंडल पर कार्यरत 8 हजार 911 रेल कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे तथा मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह द्वारा कर्मचारियों से शांतिपूर्ण व आधिकारिक मतदान की अपील की गई है।

सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी ने बताया कि ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले मतदान के लिए जोधपुर मंडल पर 21 मतदान केन्दों की स्थापना की जा रही है जिन पर 4, 5 व 6 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि रनिंग स्टाफ के लिए मेड़ता रोड व जोधपुर के एक-एक मतदान केंद्र पर 6 दिसंबर को भी मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि मतों की गणना 12 दिसंबर को प्रस्तावित है। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से मतदान के दौरान सुविधा हेतु रेलवे पहचान पत्र अथवा उम्मीद कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखने का आग्रह किया है।

यह होंगे 21 मतदान केंद्र

मतदान हेतु डीआरएम ऑफिस व जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर के पास एमडीटीटीआई सेंटर में दो-दो, भगत की कोठी डीजल शेड, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, सुजानगढ़, नोखा, लूनी, समदड़ी, जालोर, धनेरा, बायतु, बाड़मेर, गडरा रोड, ओसियां, फलोदी व जैसलमेर स्टेशनों पर एक-एक मतदान केंद्र की स्थापना की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top