Uttar Pradesh

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा उप निर्वाचन का मतदान सकुशल सम्पन्न, कुल 49.13 प्रतिशत हुआ मतदान 

कानपुर: चुनाव आयोग का प्रतिकात्मक छाया चित्र

कानपुर,20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट उपचुनाव के लिए बुधवार की शाम मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। कुल 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न कराने के लिए 275 पोलिंग पार्टियां लगाई गई थी।

सुरक्षा की दृष्टि से 15 क्यूआरटी, पांच ड्रोन, 12 वज्र और 3900 जवान तैनात किए गए थे। इसके साथ ही 4 हजार 788 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। इतना ही नहीं 33 अवैध शस्त्र और 58 कारतूस बरामद किया गया है।

पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, भाजपा के सुरेश अवस्थी, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान और एक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव है। कुल 271042 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 43 हजार 768 पुरुष मतदाता और 1 लाख 27 हजार 273 महिला मतदाता है। एक मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता है। कुल 275 मतदेय स्थल और 48 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से 34 मतदान केन्द्र और 227 मतदेय स्थल क्रिटिकल बनाए गए थे।

कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा हमें शिकायतें मिली हैं और हमने उन्हें एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद, हम मुद्दों की पहचान करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। आरोप लगाए गए थे कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। कुछ स्थानों पर, और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। यह देखते हुए कि यह उपचुनाव था, हमें निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश की रिपोर्ट मिली, और हमने व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top